
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 14 जनवरी को प्रात: 11 बजे एक साथ पूरे प्रदेश को संबोधित करेंगे, उनके भाषण को पढऩे और देखने के लिए जिला मु यालय पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में एलईडी लगाकर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।
आंनदम कार्यक्रम के तहत जरुरतमंद व्यक्तियों को उनकी जरुरत की वस्तुए उपलब्ध कराई जाएगी। ये वस्तुए उन व्यक्तियों से प्राप्त की जाएगी जिनके पास अधिक मात्रा में है या उसके लिए अनुपयोगी है। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आनंदको की संक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। ताकि यह कार्यक्रम समाज एवं जनता का कार्यक्रम बन सके।