बैंक ऑफ हैप्पीनेस: बांटे जाएंगे नि:शुल्क कपड़े और जूते

शिवपुरी। समाजसेवी संस्था मंगलम की पहल पर वास्तविक जरूरत मंदों के लिए एक सामाजिक अभियान के तहत बनाए गए मंगलम बैंक ऑफ हैप्पीनेस में एकत्रित कपड़े और जूते चप्पलों को लेकर मंगलम का रथ आज कलेक्ट्रेट से रवाना हुआ।

मिनी ट्रक  को अतिरिक्त कलेक्टर नीतू माथुर ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंगलम के सचिव राजेन्द्र मजेजी, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, संचालक अजय खैमरिया आदि उपस्थित थे। उक्त रथ पिपरसमां, टोंगरा, मानपुर आदि गांवों में जरूरतमंदों को कपड़े और जूते चप्पल उपलब्ध करायेगा। 

जरूरतमंदों के लिए कपड़े, पुस्तकें, जूते चप्पल, वर्तन, शॉल, क बल, स्वेटर, स्कूल बैग, खिलौने और अन्य उपयोगी सामान प्रदाय करने हेतु समाजसेवी संस्था मंगलम ने अपने परिसर में मंगलम बैंक ऑफ हैप्पीनेस की स्थापना की। जिसमें शहर के समाजसेवियों ने बढ़ चढक़र पहल की। 

सचिव राजेन्द्र मजेजी की अपील पर  इस बैंक में गणमान्य नागरिकों ने ऐसे कपड़े, जूते चप्पल, वर्तन आदि सामान को जमा कराया जो उपयोग करने की स्थिति में थे। दानदाता न केवल अच्छे कपड़े लेकर आए बल्कि उन्हें धुलवाकर और प्रेस कराकर भी लाए ताकि उपयोगकर्र्ता को किसी शर्र्म या हीनता का शिकार न होना पड़े। 

इस दिशा में जैन समाज के महेन्द्र जैन भैय्यन ने पहल की और उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वह अपने लिए अनुपयोगी हो चुके, लेकिन दूसरों के लिए उपयोगी सामान को छत्री जैन मंदिर पर जमा करा सकते हैं और छत्री जैन मंदिर पर जमा कपड़े आदि सामान को श्री भैय्यन ने मंगलम में आकर मंगलम बैंक ऑफ हैप्पीनेस में जमा कराया और इसके अलावा अन्य कर्ई स्थानों पर भी सामान एकत्रीकरण की व्यवस्था की गई 
थी।

इस कार्र्य में मंगलम के संचालक अजय खैमरिया, दीपक गोयल, रंजीत गुप्ता, कर्मचारी रामेश्वर शर्मा, शारदा बाई, अनवर खांन, प्रकाश जाटव, जगदीश जाटव, मातादीन ओझा, विकास शर्मा, दीपक सैन, भगवती ओझा, घनश्याम आदि ने बढ़चढक़र सहयोग दिया। मंगलम बैंक ऑफ हैप्पीनेस में जमा सामान को ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने हेतु समाजसेवी राजकुमार जैन जड़ी बूटी बालों ने मिनी ट्रक उपलब्ध कराया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!