
उस समय उन्होंने मन में संकल्प लिया था कि श्री सिंधिया के शिवपुरी आगमन पर उनके स्वागत में फूल बंगला सजाया जाएगा एवं 56 भोग उनकी दीर्घायु एवं उन्नति के लिए प्रसाद वितरण किया जावेगा। शिवपुरी में इस प्रकार का आयोजन पहली बार देखने को मिलेगा। श्री शर्मा ने सभी कार्यकर्र्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक सं या पधार कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें।