
जानकारी के अनुसार करन पाल निवासी गुड़ा बीती रात्रि अपने खेत पर सो रहा था तभी रात्रि करीब 10: 30 बजे कुछ अज्ञात बदमाश खेत पर आए और उनमें से चार-पांच बदमाशों ने करन पाल को पकड़ लिया और उसकी लाठियों से मारपीट कर दी।
फिर इन्हीं बदमाशों में से किसी एक ने इस युवक को बचाया और भगा दिया उसके बाद अज्ञात बदमाश मौके से भाग निकले। करन पाल ने बताया कि बदमाशों की सं या दर्जनभर से अधिक थी और सभी के पास बंदूक और लाठियां थीं। विदित हो कि इससे पूर्व भी कुछ अज्ञात बदमाशों ने ग्राम बछौरा में एक ग्रामीण के साथ मारपीट की थी।
पिछले कुछ दिनों से पोहरी थाना क्षेत्र में बदमाशों की लगातार मुमेंट ने पोहरी पुलिस को चकिरघिन्नी कर रखा है। यह बदमाश आए दिन क्षेत्र के लोगों के बीच दहशत का माहौल निर्मित कर रहे है। लेकिन पुलिस की लगातार सर्चिग के बाद भी पुलिस इन बदमाशों तक नहीं पहुॅच पा रही है।
सूत्रों की माने तो यह गैंग रमेश कुशवाह की ही गैंग है। जो जौरा क्षेत्र से पोहरी में आ गई है और किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने की फिराक मेंं है। हांलाकि पुलिस का कहना है कि उक्त बदमाशों के पास सिर्फ लाठी और डण्डे थे उनके पास हथियार नहीं थे।
इनका कहना है
हॉ हमारे यहॉ गुडा गांव में रात्रि में कुछ बदमाशों द्वारा चने के खेत पर र ाबाली करने गए एक युवक के साथ मारपीट की है। में गुडा गांव में ही हूॅ लेकिन युवक बता रहा कि उक्त युवक से बदमाशों ने कोई पूछताछ भी नहीं की है और न ही कोई फिरोती संबधित कोई बात सामने आई है। और न ही इनके पास कोई भी हथियार थे।
राजेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी पोहरी