
शुक्ला मित्र मंडल के इस नव बर्ष मिलन समारोह के मुख्य अथिति पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला थे। सर्व प्रथम शुक्ला मित्र मंडल के सदस्य छोटू रावत, सुरेन्द्र शर्मा, धीरू रावत, नवलेश ट पे शर्मा मनोज नामदेव पवन गुप्ता, नंदू धाकड़, विक्की भारद्वाज, नरेश यादव, विनोद वाथम द्वारा मुख्य अथिति श्री शुक्ला का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
श्री शुक्ला ने मिलन समारोह में उपस्थित हुए सभी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी एवं विकास के लिए संकल्पित रहने की बात कही। इस मिलन समारोह में रामदयाल एन्ड पार्टी द्वारा भजनों एव लोकगीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के पश्चाता स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में बैराड़ के लगभग 400 प्रबुद्धजन एवं युवा उपस्थित हुए।