जब मान्यता ही नही तो बंद कर दो इस कॉलेज को

शिवपुरी। मंगलवार को जनसुनवाई में तात्याटोपे राज्य शारीरिक महाविद्यालय के छात्र आज जनसुनवाई में पहुंचे और उन्होंने आवेदन देकर गुहार लगाई कि वे सभी लोग फिजिकल कॉलेज से डीपीएड का दो वर्षीय पाठयक्रम कर रहे है।

लेकिन व्यापम की परीक्षा में इसे मान्यता नहीं दी जा रही है जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हैं। छात्र ओमकारसिंह और राकेश सिंह ने बताया कि वे बाहर से आकर यहां दो वर्षीय डीपीएड का कोर्स कर रहे हैं, लेकिन व्यापम द्वारा शिक्षकों की भर्ती में इस कोर्स को मान्यता नहीं दी जा रही है।

जिससे उनका कोर्स करना बेकार है और उनकी डिग्री की जब मान्यता नहीं है तो उनके भविष्य से सरकार 1यों खिलवाड़ कर रही है ऐसे में इस कॉलेज को बंद कर दिया जाए छात्रों की मांग है कि डीपीएड के कोर्स को व्यापम की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल कर इसे मान्यता दी जाए।