
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि जिला चिकित्सालय में पदस्त वॉर्ड वॉय गोलू उर्फ अनिल शर्मा जिला चिकित्सालय के पोस्ट ऑपरेटिव प्रसूता वार्ड में शराब के नशे में घुत्त रात्रि लगभग डेढ़ बजे के लगभग पहुॅच गया और शराब के नशे में टल्ली अस्पताल में अभद्रता करने लगा। नशे में घुत्त वॉर्ड वॉय का इतने में भी मन नहीं भरा तो उसने अस्पताल में पदस्त नर्सो के साथ अभद्रता करते हुए गेट बजाने लगा।
शराब के नशे धुत्त देख कर नर्शो ने दरबाजा नहीं खोला तो आरोपी ने कांच का गेट तोड़ दिया। जिससे कांच गिरकर वार्ड में विखर गया। जिससे प्रसूताओं के साथ आये अटेण्डर महिला भी उक्त कांच से चोटिल हो गई।
अब इस पूरे घटनाक्रम में अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सबालियां निशान लग रहे है। इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन उक्त आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहा है। अब इस पूरे घटनाक्रम में यह बात सामने आती है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से अगर किसी मरीज की मौत हो जाती है और अगर परिजन हंगामा करते है तो अस्पताल प्रबंधन उक्त मामलों में एफआईआर दर्ज कराते है तो इस मामले में एफआईआर क्यों नहीं। हांलाकि उक्त वॉर्ड वॉय ने सुबह इस गलती की मांफी भी मांग ली और उक्त टूटे हुए कांच को लगबा दिया है।
इनका कहना है-
शराब के नशे में घुत्त वॉर्ड बॉय की शिकायत हमें प्राप्त हुई थी। जिसपर हमने तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त वॉर्ड वॉय का 5 दिन का बेतन काटने और भविष्य में ऐसी गलती करने पर नौकरी से निकालने की हिदायत देते हुए नौटिस जारी किया है। अब स्टॉफ की नर्श अगर शिकायत करती है तो उक्त वॉर्ड वॉय पर कार्यवाही की जायेगी। हम उसे बचाने का प्रयास नहीं कर रहे अपितु हमने तो तुरंत कार्यवाही को अंजाम दिया है।
डॉ एसएस गुर्जर, आरएमओ जिला चिकित्सालय शिवपुरी