
जानकारी के अनुसार आज शाम पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम चकराना में सरपंच मुकेश धाकड़ अपने खेत पर अजबाईन की थे्रसिंग कर रहे थे। तभी उन्हें कुछ हथियार बंद बदमाश दिखाई दिये। जिस पर लोगों ने बदमाशों की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीण दौडक़र खेतों पर पहुॅचें और बदमाशों को ललकारा। जिसपर बदमाशों ने फायरिंग प्रारंभ कर दी। जबाब में ग्रामीणों ने भी अपनी लायसेंसी बदूकों से फायर ठौके। इस बात की सूचना चकराना गांव के सरंपच ने पोहरी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅची और बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस बदमाशों को पकडऩे का प्रयास कर रही है। पर बदमाश अधेंरे का लाभ लेकर मौके से भाग गये। इस पूरी घटना से गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। बताया गया है कि उक्त बदमाश किसी धाकड़ समुदाय के युवक का अपहरण करने के उद्देश्य से गांव में आए होगें जिनके मंसूवों पर ग्रामीणों की एकजुटता ने पानी फेर दिया। यह बदमाश सं या में 5 से 6 बताये जा रहे है जो हथियारों से लेश है। अब यह कौन सी गैंग है और इनका उद्देश्य क्या है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इनका कहना है
हां रात्रि में चकराना के सरंपच की सूचना आई थी कि खेतों पर कुछ बदमाशों की मूमेन्ट है जो टॉर्च लगाकर घूम रहे है। इस सूचना पर हम मय दल के मौके पर पहुॅचे और जाकर सर्चिंग की। पर कोई भी नहीं मिला। मुठभेड़ की सूचना गलत है। हां बदमाशों की मूमेन्ट जरूर हो सकती है। हमारी टीम जांच में जुटी हुई है।
राजेन्द्र शर्मा
थाना प्रभारी पोहरी