
कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि म.प्र.शासन के सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में यूनिकोड फोण्ड में कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए है । इस संबंध में नव बर माह में लगभग 46 विभागों के साढ़े चार सौ से अधिक कर्मचारियों को यूनिकोड में हिन्दी टंकण का प्रशिक्षण ई.दक्ष केन्द्र जिला ई.गवर्नेंस सोसायटी शिवपुरी के माध्यम से प्रदाय किया गया ।
जिसका परिणाम यह रहा कि अब जिले में यूनिकोड फोन्टल में ही संपूर्ण शासकीय कामकाज किया जा रहा है । इस कार्य के लिए 400 से अधिक क यूनिनयटरो में यूनिकोड फोन्टल इनस्ट्रॉटल किया गया है अब कोई भी शासकीय क यूटर बगैरह यूनिकोड के नहीं है । ऐसे कर्मचारी जो बिना यूनिकोड में कार्य करेंगे उनके विरूद् अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
मप्र सरकार ने सभी शासकीय कार्यालयों में यूनिकोड फोन्टस का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है,जिसके तहत कृतिदेव, देवल्सन जैसे फोन्ट पर शासकीय कार्य करना प्रतिबंधित किया गया है।