यूनिकोड फोन्ट में कार्य करना हिन्दी की सबसे बड़ी सेवा

शिवपुरी। शिवपुरी जिला संभवत: मध्य प्रदेश एवं देश का एकमात्र ऐसा पहला जिला है जहां सभी शासकीय कार्यालयों में संपूर्ण कामकाज नववर्ष 2017 से यूनिकोड फोण्ड में शुरू कर हो गया है । क यूसभी टर पर हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए यूनिकोड ही एक मात्र रास्ता है । यूनिकोड में टाईप करने से देवनागरी लिपि में लिखी सामग्री को विश्वर के किसी भी क यूवा  टर तथा मोबाईल पर सीधे पढ़ा जा सकता है । इससे देवनागरी लिपि में ईमेल, ट्वीटर एकाउन्टक, फेसबुक, व्हाटसअप आदि पर हिन्दी भाषा लिखी एवं पढ़ी जा सकती है । 

कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि म.प्र.शासन के सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में यूनिकोड फोण्ड में कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए है । इस संबंध में नव बर माह में लगभग 46 विभागों के साढ़े चार सौ से अधिक कर्मचारियों को यूनिकोड में हिन्दी टंकण का प्रशिक्षण ई.दक्ष केन्द्र  जिला ई.गवर्नेंस सोसायटी शिवपुरी के माध्यम से प्रदाय किया गया । 

जिसका परिणाम यह रहा कि अब जिले में यूनिकोड फोन्टल में ही संपूर्ण शासकीय कामकाज किया जा रहा है । इस कार्य के लिए 400 से अधिक क यूनिनयटरो में यूनिकोड फोन्टल इनस्ट्रॉटल किया गया है अब कोई भी शासकीय क यूटर बगैरह यूनिकोड के नहीं है । ऐसे कर्मचारी जो बिना यूनिकोड में कार्य करेंगे उनके विरूद् अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

मप्र सरकार ने सभी शासकीय कार्यालयों में यूनिकोड फोन्टस का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है,जिसके तहत कृतिदेव, देवल्सन जैसे फोन्ट पर शासकीय कार्य करना प्रतिबंधित किया गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!