शहर में पसरे ड्रग के जंगलराज को कलेक्टर ने किया लॉक, मेडिकल की दुकानों पर छापा

शिवपुरी। पिछले 2 वर्षो से शिवपुरी के ड्रग इस्पेक्टर ने शिवपुरी में अपने ऑफिस नही आए। कलेक्टर शिवपुरी ने कल ड्रग ऑफिस को सील करते हुए शिवपुरी जिले की सभी मेडिकल स्टोरो की जांच के ओदश दिए। इसी क्रम में आज प्रशासन ने शिवपुरी शहर की खबर लिखे जाने तक 4 दुकानो पर छापे मारे और 1 मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। 

जैसा कि विदित है कि जिले में पिछले कई वर्षो से शिवपुरी के ड्रग इस्पेक्टरो ने जंगल राज कायम कर रखा था। सरकारी आंकडा बोलता है कि शिवपुरी में खेरिज लाईसेंसो से ज्यादा थोक के लाईसेंस है। शहर में इस समय अधिकांश खेरिज के मेडिकल स्टोर थोक के लाईसेंसो पर संचालित किए जा रहे है। 

इतना ही नही एक लाईसेंसो पर 3 दुकानें भी संचालित किए जाने की खबरे आ रही है। कुछ खेरिज दुकानदारो ने अपने लाईसेंस किराए पर दे रखे है और हद तो जब हो गई कि कई मेडिकल स्टोर पान जैसी गुमटियों में संचालित हो रही है। कुल मिलाकर कोई नियम नही कायदा नही टोटल जंगलराज..............

पिछले 2 साल से शिवपुरी की ड्रग इस्पेक्टर  शसेन्द्र कुमार रजक शिवपुरी नही आए पूरा सिस्टम दलाली से चल रहा था। दलालो के माध्यम से ही हर महिने एक तय शुदा राशि इन साहब के यहां पहुचं जाती थी। इस अज्ञात काल में कई मेडिकल के नए लाईसेंस बनाने के इन साहब द्वारा खबरे आ रही है। 

कलेक्टर शिवपुरी के आदेश पर प्रशासन की एक टीम ने आज एममए हॉस्पिटल के सामने विकास मेडिक़ल स्टोर पर छापा मारा। और चैंकिग की, इसके बाद अस्पताल चौराहे पर कपिल मेडिको पर छापा मारा बताया गया है कि उक्त दुकान पर खैरिज मेडिकल का लाईसेंस नही मिला इस कारण प्रशासन ने इस मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। 

प्रशासन की टीम ने मोहन मेडिकल स्टोर पर भी छापा मार कार्रवाई की और उक्त मेडिकल को चैक किया। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की टीम सौ या मेडिकल स्टोर पहुचं कर चैंकिग कर रही थी। बताया गया इस टीम में सीएमएचओ विष्णु कांत खरे,नायब तहसीलदार नीलम पटसेरिया सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!