नरवर पुलिस को चोरों का न्यू ईयर तोहफा,तीन घरों के ताले चटकाए

नरवर। जिले के नरवर थाना क्षेत्र की पुरानी मगरौनी में विगत रात्रि चोरों ने अपनी आमद दर्ज कराते हुए नरवर पुलिस को नव वर्ष का तोहफा देते हुए एक ही रात में तीन घरों के ताले चटका दिए और वहां से 72 हजार रूपए नगदी सहित चांदी के आभूषण चुरा लिए। 

जानकारी के अनुसार विगत 1 और 2 जनवरी की रात्रि चोरों ने गांव में घुसकर अरविन्द पुत्र नंदकिशोर पाठक सहित रामचरण जाटव और मुकेश झा के मकान में घुसकर ताले तोड़ दिए। 

चोरों ने अरविन्द पाठक के यहां से 70 हजार रूपए नगदी चुरा ले गए जबकि मुकेश झा के घर से चांदी के आभूषण और 2 हजार रूपए नगदी चुरा लिए। वहीं रामचरण जाटव के घर से चोर एक सूटकेश चुरा ले गए थे। 

जिसमें कुछ न मिलने के कारण चोरों ने सूटकेश को मकान के बाहर फैक दिया। घटना के समय तीनों पीडि़त परिवार अपनी दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। जिन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!