
जानकारी के अनुसार विगत 1 और 2 जनवरी की रात्रि चोरों ने गांव में घुसकर अरविन्द पुत्र नंदकिशोर पाठक सहित रामचरण जाटव और मुकेश झा के मकान में घुसकर ताले तोड़ दिए।
चोरों ने अरविन्द पाठक के यहां से 70 हजार रूपए नगदी चुरा ले गए जबकि मुकेश झा के घर से चांदी के आभूषण और 2 हजार रूपए नगदी चुरा लिए। वहीं रामचरण जाटव के घर से चोर एक सूटकेश चुरा ले गए थे।
जिसमें कुछ न मिलने के कारण चोरों ने सूटकेश को मकान के बाहर फैक दिया। घटना के समय तीनों पीडि़त परिवार अपनी दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। जिन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।