
जानकारी के अनुसार फरियादी शिशुपाल पुत्र कंतु बाल्मिक निवासी जाटव मोहल्ला सतनवाड़ा ने आरोपी मनोज सोनी और फिरोज खान को कुछ रूपए उधार दिए थे।
जिनकी मांग विगत रात्रि पीडि़त युवक ने की तो आरोपियों ने उसे पकड़ कर कूट दिया और उसे जाति सूचक गालियां देकर रूपए देने से इनकार कर दिया। कुटा पिटा युवक घटना के बाद थाने पहुंचा और आरोपियों की शिकायत दर्ज करा दी।
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506 बी 34 आईपीसी सहित, 3(1), 3(2)(5)एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।