
वही दूसरी घटना जिले के भौती थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव की रहने वाली एक 15 वर्र्षीय बालिका का गांव के रहने वाले प्रमोद लोधी ने उस समय अपहरण कर लिया जब वह कल शाम 7 बजे अपने खेत से घर के लिए आ रही थी। जहां रास्ते से ही वह गायब हो गई।
रात्रि में उसकी तलाश की गर्ई तो ज्ञात हुआ कि आरोपी प्रमोद लोधी भी गांव से गायब है। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी पर अपहरण का संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।