सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न

बैराड़। नगर परिषद क्षेत्र बैराड स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ मैं नवीन प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैराड़ एवं शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ के छात्र छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर तुलाराम यादव देवेंद्र गुप्ता नायब तहसीलदार उमेश गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रुप में शालाओं के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विद्यालय में कार्यरत स्टाफ उपस्थित था। 

मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार व जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी श्री गिल साहब के मार्गदर्शन में स्थानीय विद्यालय प्रांगण में निर्धारित भोपाल से रेडियो प्रसारण के अनुसार प्रस्तुतीकरण किया गया सभी छात्र-छात्राओं ने श्री राकेश राठौर एवं मधुसूदन शर्मा के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार अलोम विलोम भ्रामरी  आदि की प्रस्तुति करवाई गई इस कार्यक्रम के मु य अतिथि डाक्टर तुलाराम यादव द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद जी एक महान संत थे उनके जीवन चरित्र से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए उनकी प्रेरणा से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस मनाने का निर्णय लेकर सारी दुनिया में योग का प्रचार प्रसार किया प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिक्र करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा दी जाती है योग शारीरिक मानसिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है इसे नियमित ब्रह्म मुहूर्त   मैं करने से बल बुद्धि का विकास होता है हम नियमित योग करते हैं आप इसका अनुसरण करें जिससे जीवन में अच्छाइयों का प्रकाश है तत्पश्चात डाक्टर तुलाराम यादव ने भारत माता विवेकानंद जी वंदे मातरम के नारे से  प्रांगण को गुंजायमान करते हुई जय हिंद जय भारत कहां गया कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में संकुल प्राचार्य अर्चना शर्मा द्वारा विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन की घटनाओं की कहानी छात्र-छात्राओं को  बताई गई     आभार  प्रदर्शन वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर गिरीश शर्मा द्वारा किया गया तथा संचालन नवनीत गोखले एवं अजय त्रिपाठी द्वारा किया गया एवं अंत में छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन कराया गया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ  प्रधान अध्यापक डी आर जाटव मुन्नालाल दुबे रमेश वर्मा अजय त्रिपाठी श्री कृष्ण यादव योगेश शर्मा अमर सिंह कुशवाहा हेमंत शर्मा रीना धाकड़ ममता धाकड़ ममता गुप्ता रेनू गर्ग अरविंद धाकड़ महेश गुप्ता कैलाश नारायण पांडे एवं गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे