
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह यादव निवासी वरकुंआ अपने परिवार के सदस्यों के साथ 18 जनवरी की रात्रि सो रहे थे। तभी दो चोर विजय पुत्र भगवान सिंह यादव, मनोज पुत्र शंकर यादव निवासी काली पहाड़ी शराब पीकर फरियादी के घर में घुस गए और चोरी करने के लिए घर का सामान तितर वितर करने लगे खटपट की आवाज सुनकर फरियादी की बहू विमला यादव और पुत्री बंदना यादव जाग गर्ई।
जिन्होंने दोनों चोरों को पहचान लिया और दोनों ने शोर मचा दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर चोरी कर रहे दोनों चोर सारा सामान छोडक़र वहां से भाग खड़े हुए और 19 जनवरी को सुबह चंदन सिंह ने अपनी रिपोर्ट थाने में दर्ज करार्ई जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 456, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।