बाईक से गांजे की तस्करी कर रहे दो गिरफ्तार, दो किलो गाजा बरामद

बदरवास। बदरवास पुलिस ने आज एक वाहन चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवारों से दो किलो गांजा जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार बदरवास पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गुना से दो लोग गांजा लेकर बदरवास की ओर आ रहे हैं। जिस पर टीआई पीपी मुदगल ने दो टीमें गठित कर गुना वायपास पर चैकिंग के लिए लगार्ई जिस पर हीरो होण्डा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमके 7414 सफेद कलर की गुना की ओर से आ रही थी जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। 

जिनके नाम महेन्द्र पुत्र राजपाल परिहार उम्र 24 निवासी श्रीपुर, मुरारी आदिवासी पुत्र भगवान लाल उम्र 18 वर्र्ष निवासी श्रीपुर  इनकी तलाशी ली तो इनके थैले की चैकिंग की गई तो दो किलो गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। 

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाला आरएस चौहान एसआई, बीएल दोहरे एएसआई, एनआर राजौरिया एएसआई, प्रधान आरक्षक चरण सिंह, राजबीर सिंह जाट, श्रीमती गीता शर्मा, सोनू रघुवंशी, राजबहादुर मीणा, दिनेश मुनिया, उधम सिंह शामिल थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!