
जिनके नाम महेन्द्र पुत्र राजपाल परिहार उम्र 24 निवासी श्रीपुर, मुरारी आदिवासी पुत्र भगवान लाल उम्र 18 वर्र्ष निवासी श्रीपुर इनकी तलाशी ली तो इनके थैले की चैकिंग की गई तो दो किलो गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाला आरएस चौहान एसआई, बीएल दोहरे एएसआई, एनआर राजौरिया एएसआई, प्रधान आरक्षक चरण सिंह, राजबीर सिंह जाट, श्रीमती गीता शर्मा, सोनू रघुवंशी, राजबहादुर मीणा, दिनेश मुनिया, उधम सिंह शामिल थे।