
जानकारी के अनुसार दीपू पुत्र महेश शिवहरे उम्र 35 वर्ष निवासी सिरसौद चौराहा अपने साथी छोटू पुत्र कल्याण कुशवाह उम्र 18 वर्ष निवासी सलैया अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 ए 6244 से सलैया से सिरसौद की और जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज र तार ट्रक क्रमाक यूपी 60 ए 7615 के चालक ने तेजी और लापरवाही पूर्ण ट्रक चलाते हुए टक्कर मार दी।
जिससे बाईक सबार दीपू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी छोटू की गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भागने लगा लेकिन बाईक ट्रक में फंस गई जो घिसटते हुए लगभग आधा किमी दूर तक चली गई। जिससे चालक ट्रक को छोडक़र भाग खड़ा हुआ। इस घटना में घायल युवक ने उपचार के दौरान शिवपुरी जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया है।