अभा क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की 420वीं पुण्यतिथि मनाई

शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह एवं युवा क्षत्रिय युवा संगठन के संयुक्त निर्देशन में क्षत्रिय महासभा के अन्य पदाधिकारियो व सदस्यो ने मिलकर क्षत्रियों के अग्रज महाराणा प्रताप की 420वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह ने कहा कि महाराणा प्रताप क्षत्रियों को हमेशा सर्वहारा वर्ग के कल्याण का कार्य किया और अपने क्षत्रित्व धर्म का निर्वहन किया, ऐसे महान क्षत्रिय के हम वंशज होकर गौरान्वित है और ऐसे ही सभी वर्गों के हितों में कार्य करना हमारा दायित्व है निश्चित रूप से आज समय बदला है लेकिन क्षत्रियों का धर्म नहीं बदला, हमे अपने क्षत्रिय धर्म के प्रति सदैव सजग रहने की आवश्यकता है। 

इस दौरान क्षत्रिय महासभा के अन्य सभी क्षत्रियों ने मिलकर महाराणा प्रताप की झांसी तिराहा स्थित प्रतिमा पर कैण्डल जलाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और कैण्डल जलाकर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई। 

इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा एवं युवा क्षत्रिय संगठन के धर्मेन्द्र सिह चौहान, के.पी.परमार, शिवम सिह सेंगर, सूबेदार सिह कुशवाह, मुकेश चौहान, आदित्य चौहान, विकास तोमर, शिवपाल सिह तोमर, संदीप चौहान, सोनू सिकरवार, सोनू भदौरिया, दीपक कुशवाह, शेरसिंह, राज ठाकुर आदि सहित अन्य क्षत्रिय बन्धु मौजूद थे।