
जानकारी के अनुसार दीप्ती पुत्री हरीओम गिरी गोस्वामी परिवर्तित नाम उम्र 20 वर्ष निवासी महावीर नगर अपने घर से सार्इंस कॉलेज में पेपर देने की कह कर निकली थी। पेपर देने के बाद युवती अपने घर नहीं पहुॅची तो परिजनों ने हर संभव स्थान पर युवती को खोजा।
जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने उक्त बात की शिकायत पुलिस ने सिटी कोतवाली में की। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।