
जानकारी के अनुसार रघवीर पुत्र नारायण सिंह यादव उम्र 70 वर्ष निवासी सिमलार अपनी बेटी के ससुराल बेलवाबरी में रहता था। मृतक के यहॉ कोई लडक़ा न होने के चलते वह अपनी बेटी के ससुराल में रहकर जीवन यापन करता था। बीते कुछ दिनों से वृद्ध की तवियत खराब थी। जिसके चलते वृद्ध काफी परेशान था। जिसके चलते वृद्ध ने बेलवाबड़ी के जंगल में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।