मैं जब शिवपुरी एसपी था तब की थी अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही: रूस्तम सिंह

करैरा। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तमसिंह रविवार सुबह पूर्व विधायक रणवीरसिंह रावत के निवास पर पहुंचे और यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की मंत्री से पूछा गया कि आपके क्षेत्र करैरा अभयारण्य में माइनिंग विभाग द्वारा नंदपुर खदान की रायल्टी जारी की गई, जबकि इस क्षेत्र में बिल्कुल भी रेत नहीं है। 

रायल्टी कहीं की और रेत प्रतिबंध क्षेत्र अभयारण्य के पुला, सीहोर, अंदौरा, जैतपुर, समोहा से निकाली जा रही है जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि मैें भी एसपी रहा हूं और मैं जब एसपी था, तब मैंने बड़ी-बड़ी कार्रवाई की हैं अगर एसपी, कलेक्टर चाहें तो अवैध रेत के उत्खनन पर रोक लगा सकते हैं इस मामले में उनकी एसपी व कलेक्टर से बातचीत हुई है, जिस पर उन्होंने जल्द जांच कराकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

जब मंत्री से पूछा कि करैरा अभयारण्य के 32 गांव ग्रामीण पिछले 25 साले से जमीन के मालिक होने के बाद भी खरीद फरो त नहीं कर सकते हैं, जब भी चुनाव आते हैं, तो प्रतिबंध हटाने की बात की जाती है, लेकिन आज तक प्रतिबंध नहीं हटा मंत्री बोले कि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है करैरा अस्पताल में महिला डॉक्टर और शिशु डॉक्टर एवं सर्जन का एक भी डॉक्टर नहीं है, जिस पर मंत्री ने कहा कि यह केवल करैरा की ही समस्या नहीं है, बल्कि प्रदेश में 1800 डॉक्टरों के पद रिक्त हैं, जिन्हें भरने के प्रयास होंगे।