
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राजापुर निवासी वृद्ध कमला वंशकर उम्र 65 वर्ष अपने रुपये निकालने के लिए ग्राम गूढर के पंचायत नेशनल बैंक आया था जहां वह पैसे निकालने के लिए लाइन में लगा हुआ था इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई और वह गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि उक्त वृद्ध सुबह 8 बजे से लाइन में लगा था, लेकिन बैंक मैनेजर द्वारा सिर्फ रसूखदारों को ही बैंक के अंदर जाने जा रहा था जबकि आम नागरिक बैंक के बाहर की लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का ही इंतजार कर रहे थे इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए खनियांधाना ले जाया गया।