
जानकारी के अनुसार आज सुबह अतिक्रमण से मुक्त हुई रेलवे की जमीन पर बर्षो पुराने आबकारी द्वारा जप्त किये गये शराब के ट्रक खड़े हुए है। जिसमें आज पीछे पड़े कचरे में से आग लग गई। इस आग की चपेट में एक ट्रक भी आ गया। जो कुछ देर में ही धू-धू कर जल उठा।
उक्त घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर फायर बिग्रेड ने पहुॅचकर आग पर काबू पा लिया है। जब तक आग पर काबू पाते ट्रक के पहिये पूरी तरह से जल चुके थे।