
जानकारी के अनुसार याशीन और रमजान खान निवासी रन्नौद द्वारा खंबे से अवैध तरीके से विद्युत कनेक्शन कर रखा था जिसे विद्युत कर्मचारियों ने मौके पर जाकर काट दिया और दोनों के खिलाफ 135 का मामला दर्ज करा दिया था। इससे व्यथित होकर दोनों ने बुधवार को एमपीईबी कार्यालय पहुंचकर कार्यालय में बैठे दुर्गाप्रसाद पुत्र मातादीन जाटव निवासी शिवपुरी के साथ गाली गलौंच करते हुए मारपीट कर दी और शासकीय कार्य में बाधा डाली।
पीडि़त ने घटना की शिकायत रन्नौद थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 353, 506, 34 सहित 3(2)5 क एससीएसटी एक्ट 15 संपत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।