पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर कस्बे में ही बीते रोज एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की सूचना युवक के भाईयों के घर आने पर लगी। तो उक्त बात की शिकायत पुलिस थाना पिछोर थाने में की जहॉ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार देवेन्द्र पुत्र सोखेलाल जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी पिछोर अपने घर में अकेला था। युवक का बडा भाई अपनी नौकरी पर घर से बाहर था। वही एक और भाई नौकरी का इंटरव्यू देने गया हुआ था। घर में अकेला छोटा भाई था। जिसने अज्ञात कारणों के चलते खुदखुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।