
रविवार को सपाक्स की विशेष बैठक स्थानीय कर्मचारी ावन में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई। करीब 3 घंटे चली इस मैराथन बैठक में जिलेभर से आए सपाक्स के पदाधिकारियों ने जनवरी माह में जिलेभर में 10 हजार से अधिक सदस्य सं या का लक्ष्य हासिल करने की रणनीति तैयार की है।
मीडिया प्रभारी नीरज सरैया व प्रदीप अवस्थी ने बताया कि 24 जनवरी को माननीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई शुरू होगी। जिले में सदस्यता अभियान का क्रम जारी है। जिलाध्यक्ष डॉ. कौशल गौतम ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर जिले के दौरे पर आने वाले मंत्री व स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विधायकों को सपाक्स ज्ञापन सौंपकर पदोन्न्ति में आरक्षण समाप्त करने की मांग रखेगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपाक्स के नोडल अधिकारी मनोज निगम ने कहा कि यह विडंबना है कि पदोन्न्ति में आरक्षण समाप्त करने के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट जाकर केस लड़ रही है लेकिन सपाक्स के बैनर तले पूरे प्रदेशभर के कर्मचारी संगठित होकर इस लड़ाई को अंजाम तक ले जाएंगे। सामाजिक स्तर पर इस लड़ाई को खड़ा करने के लिए अब सपाक्स समाज का भी गठन किया गया है। बैठक में सपाक्स की इस लड़ाई में क्षत्रिय युवा संगठन ने भी अपना समर्थन देने का एलान किया है।
संगठन के नीरज तोमर ने कहा कि यह लड़ाई वर्तमान की नहीं है बल्कि सवर्ण, पिछड़ा वर्ग व अल्पसं यक वर्ग के बच्चों के भविष्य से जुड़ी है। बैठक में शहर के सभी वार्डों में विशेष सदस्यता अभियान चलाने की रणनीति भी तैयार की गई।
नोडल अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर व सुरेश दुबे ने बताया कि 1 जनवरी से 20 जनवरी तक सभी ब्लॉकों में भी कार्यकारिणी का गठन कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। बैठक में न्यायालयीन प्रकरण को लेकर चलाए जा रहे धन संग्रहण अभियान के क्रम में विभिन्न् सदस्यों ने अपनी सहयोग राशि भी प्रदान की।
इस बैठक में प्रमुख रूप से सपाक्स के डॉ. प्रदीप भार्गव, छोटे राजा परमार, राजेंद्र पिपलौदा, स्नेहसिंह रघुवंशी, रामकृष्ण रघुवंशी, अजय जैन, यादवेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र व्यास, अरविंद सरैया, गोविंद अवस्थी सहित बड़ी सं या में सपाक्स पदाधिकारी मौजूद रहे।
कल रैली निकालकर सौंपेगे ज्ञापन
जिला स्तर पर सपाक्स के सदस्य मंगलवार को एकत्रित होंगे और रैली निकालकर ज्ञापन सौंपेगें। नोडल अधिकारी सुरेश दुबे ने बताया कि सभी सपाक्स कार्यकर्ता दोपहर 3 बजे माधव चौक स्थित बीआरसीसी कार्यालय पर एकत्रित होंगे और यहां से वाहन रैली के रूप में कोर्ट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। जहां प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।