जिला स्तरीय खेलों इंडिया में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में जिला खेल परिसर शिवपुरी में आज से प्रांरभ हुई प्रतियोगिता में जिले के सभी विकास खण्डों से लगभग 350 खिलाडिय़ों ने बास्केटबॉल, कुश्ती, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, टेबल टेनिस खेलों में खिलाडिय़ों ने अपने-अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया। 

जिसके परिणाम इस प्रकार रहे- जूडो बालक एवं बालिका अंडर-14 में विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे- बालक वर्ग में- 25 किग्रा. में अभिषेक प्रजापति, 30 किग्रा. में हनि कुशवाह, 35 किग्रा. में उद्दयांश सिंह शाह, 40किग्रा. में सोहिब खान, 45 किग्रा. में सौरभ राजपूत वहीं बालिका वर्ग में-23किग्रा. में हर्षिता बरैया, 27किग्रा में सपना जाटव, 32 किग्रा. में सलौनी सेन, 36 किग्रा. में निधि यादव, 40 किग्रा. में शकुन जाटव रही। 

अंडर-17 आयु वर्ग में- बालक वर्ग में 40 किग्रा. में आशिफ खान, 45किग्रा. में शैलेन्द्र परिहार, 50किग्रा. में मोहित जाटव, 55 किग्रा. में नितिन मौर्य 60 किग्रा. में अमन सिंह, वहीं बालिका वर्ग मे- 36किग्रा. में निकिता कुशवाह, 40किग्रा. में संजना सेन, 48 किग्रा. में अंतिम यादव, 52 किग्रा. में सोनम राठौर रही। टेबल टेनिस अंडर-14 में अभिषेक तोमर तथा अंडर-17 आयु वर्ग में- मवनीत, तथा डबल्स में में अर्थव शर्मा, मौसम यादव रहे। 

बाक्सिंग अंडर-14 आयु वर्ग में- बालक- 31किग्रा. में प्रणव मिश्रा, 37किग्रा. में जय राठौर, 50किग्रा. में प्रियांश सक्सेना, वही बालिका वर्ग में- 25किग्रा. में अन्नया श्रीवास्तव, 30 किग्रा.अदिति रघुवंशी, 35किग्रा. में मोनिका त्यागी, 40किग्रा. में अंकिता परिहार, 45किग्रा. में प्रियंका पाल ने पदक अर्जित किये, वही अंडर-17 आयु वर्ग में - 42किग्रा. में अरूण रजक, 56किग्रा. में विवेक राठौर, 60किग्रा. में आदित्य प्रताप, 64 किग्रा. में अनुपम शर्मा, 64 किग्रा. से अधिक में दास राठौर ने पदक अर्जित किये। 

वही बालिका वर्ग में- 48 किग्रा. में अंजली राठौर, 51 किग्रा. कृति सक्सेना ने पदक अर्जित किये। कुश्ती अंडर-14 आयु वर्ग में बालक वर्ग में- 42 किग्रा. में हरिओम व्यास, 46 किग्रा. में रूद्र कंषाना, 50 किग्रा. में बलजीत गुर्जर, 54 किग्रा. में रामलखन गुर्जन, 58 किग्रा से अधिक वर्ग में गणेश आदिवासी वही बालिका आयु वर्ग में- 38 किग्रा. में नैनसी कोली, 40किग्रा. में मौसम केवट, 43किग्रा. में रचना धाकड़, 49 किग्रा. से अधिक वर्ग में अंकिता धाकड़ ने पदक अर्जित किया। 

वही अंडर-17 आयु बालक वर्ग में- 50किग्रा. में आदित्य विलगैया, 55किग्रा. में रामवीर गुर्जर, 60किग्रा. में गोविन्द कुश्वाह, 66किग्रा. में रामकुमार धनावत, 74 किग्रा. से अधिक आयु वर्ग मे अभिनव जाट ने पदक अर्जित किये। एथलेटिक्स-14 आयु वर्ग में-बालिका वर्ग में- 100 मी. में काजल कुशवाह, 400मी. में ऊषा लोधी, रिले 100 ग् 4 मी. रिले में राजेश्वरी, कीर्ति परिहार, नीतू परिहार, अंकिता परिहार, लांग ज प में राजेश्वरी राठौर, शॉटपुट में सोमबती कुशवाह रही। 

वहीं बालक वर्ग में-100मी. में अनिकेत बनाफर, 400मी. में अरविंद यादव, रिले 100 ग् 4 मी. हिमांशु, अजीत यादव, कुनाल यादव, आर्यन यादव, लांग ज प में राहुल साहू, शॉटपुट में रिंकु सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-17 आयु बालिका वर्ग में- 100मी. में कीर्ति श्रीवास्तव, लांग ज प में अंकिता परिहार, शॉटपुट में छाया ओझा, वहीं 100मी. बालक वर्ग में पवन कैन, 400मी में ब्रजभान यादव, रिले 100 ग् 4 मी.में रोहित मांझी, अक्षय श्रीवास्तव, अभिषेक साहू, शिवम लोधी, लांग ज प में सुमरन धाकड, शॉटपुट में पुष्पेन्द्र सिंह ने पदक अर्जित किया। वहीं बालक एवं बालिका अंडर-14-17 में विकास खण्ड शिवपुरी के खिलाड़ी विजेता रहे। 

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने सभी विजेता व प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को दिनांक 18.12.2016 को आयोजित होने वाली संभागीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का द्वितीय चरण दिनांक 16.12.2016 को कबड्डी, व्हालीबॉल, हॉकी, फुटबॉल खेल की प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। जिसमें अंडर -14 एवं 17 आयु वर्ग के बालक/बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।