
जानकारी के अनुसार नया बस स्टेण्ड के पास मोड पर शिवपुरी मार्ग से नरवर कि आ रही बस ग्वालियर से आ रही बोलेरा जब मोड पर बस से टकराई तभी अचानक बेलेरो असुन्तंलित होकर खाई मे जा गिरी।
उस बोलेरो मे सवार यात्रियो को भी कोई भी चोट नही आई मोके पर नगर निरीक्षक सुरेश नागर को सूचना मिलने पर मोके पर पहुंचे और ओर यात्रियो को चार पहिया वाहन मे से सुरक्षित निकाला गया ।