
जानकारी के अनुसार जगदीश वर्मा की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब थी। आज भी उन्हे अचानक हार्डअटैक आया तो उनके परिजन उन्हे लेकर जिला चिकित्सालय पहुॅचे जहॉ उपचार के दौरान लगभग 2 वजे उनका निधन हो गया।
जगदीश वर्मा काग्रेंस नेता प्रद्युम्र वर्मा पप्पन के पिता और भाजपा के वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती के चाचा जी है। यह इनका अंतिम यात्रा कल सुबह अस्पताल चौराहे से निज निवास से सुबह 9 बजे निकाली जायेगी। जगदीश वर्मा जब विधायक थे उस समय राजमाता के खास माने जाते थे।