कोलारस। बैसे तो पूरे देश में नोटबंदी के चलते बवाल मचा हुआ है। हर कोई अपने अपने तरीके से अपने पुराने नोटों को नये करना चाहता है। इसके लिये बैंको में भी लंबी-लंबी लाईने लग रही है। इन लाईनों में लगे ग्राहकों के साथ बैंक कर्मचारीयों का रूक अत्यंत खराब देखने को मिल रहा है। लगातार जुट रही भीड़ से त्रस्त बैंक कर्मी अब उपभौक्ताओं के साथ बदतमीजी पर उतारू हो गये है।
आज ऐसा ही एक मामला कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक में पदस्थ गार्ड ने एक उपभोक्ता को गालीगलौच करते हुए अपमानित करते हुए बैंक से बाहर कर दिया। इतना ही नहीं उस सुरक्षा गार्ड ने युवक के ऊपर थूक दिया।
जानकारी के अनुसार गल्ला व्यबसाई शिवराज सिंह राठौर निवासी लुकबासा आज अपने बैंक खाते में रूपये जमा करने गया हुआ था। टोकन लेकर लाईन में लगे होने पर सुरक्षा गार्ड से किसी बात को लेकर मुॅह बाद हो गया। यह मुॅहबाद धीरे-धीरे बढ़ गया। इस मुॅहबाद में सुरक्षा गार्ड ने आपा खो गया और व्यवसाई के ऊपर थूक दिया। इस बात की शिकायत व्यवसाई ने बैंक प्रबंधक से की। जहॉ प्रबंधक ने उक्त सुरक्षा गार्ड पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
Social Plugin