
जानकारी के अनुसार सुमन परिहार पुत्री जगदीश परिहार निवासी कठेंगरा की शादी धमधौली में रहने बाले मदनसिंह परिहार के साथ हुई थी। शादी के बाद सब ठीक चलता रहा। बीते कुछ समय से आरोपी महिला को दहेज के लिए परेशान करने लगे। जब सुमन ने दहेज लाने में असर्मथता दिखाई तो आरोपीयों ने सुमन के साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया।
इस बात की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति मदन सिंह परिहार, ससुर विजय सिंह, सास गीता, देवर रामसेवक और चचिया ससुर खेत सिंह के खिलाफ धारा 498 ए 323, 294 सहित 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।