
भगवान श्रीकृष्ण रूप में श्रीमद् भागवत कथा की यह व्या या की राष्ट्रीय कथा व्यास डॉ.गिरीश जी महाराज ने जो स्थानीय श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर आयोजित कथा प्रसंग पर अपना व्या यान दे रहे थे।
इस दौरान मु य यजमान पूर्व विधायक माखन लाल राठौर ने पूरे समय कथा में भगवान की लीलाओं का श्रवण कर यह संदेश जन-जन को दिया कि वह प्रभु भक्ति करें, प्रभु की कथा को श्रवण करें यदि ऐसा हर मनुष्य कर ले तो वह अपने जीवन को सफल बना लेगा।
इस दौरान आचार्यत्व के रूप में महंत गिरिराज जी महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम मे श्रद्धालुओं की सं या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और अधिक से अधिक लोग कथा श्रवण का लाभ लेने श्री बांकड़े मंदिर पहुंच रहे है।