चीलौद की नगमा को दहेज के लिए पीटा,मामला दर्ज

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के चिलौद में रहने वाली एक महिला ने दहेज प्रताडऩा से तंग आकर कोतवाली पहुंची जहां उसने पुलिस को अपने ससुराल वालों  की करतूत से अवगत कराया। 

जिस पर पुलिस ने पीडि़ता के पति अब्दुल रहमान, ससुर सलीम खां, सास मक्की और ननद अस्सी निवासीगण पानी की टंकी के पास चिलौद के खिलाफ 498 ए 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पीडि़ता नगमा बानो उम्र 23 वर्ष का विवाह चिलौद के रहने वाले अब्दुल रहमान के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ था। विवाह के बाद से ही आरोपीगण अब्दुल रहमान, सलीम, मक्की और अस्सी उससे एक लाख रूपए दहेज के रूप में मांगते चले आ रहे थे। 

जिससे पीडि़ता काफी परेशान थी। आरोपीगणों की मांग पूरी न होने पर वह उसे तरह-तरह से प्रताडि़त भी करते थे। जिससे तंग आकर उसने कल आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय लिया और कोतवाली पहुंच गई। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!