तीन करोड़ की लागत से बने मॉडल स्कूल का प्रभारी मंत्री ने किया लोकापर्ण

शिवपुरी। लोक स्वास्थ्य,परिवार कल्याण एवं आयुष और जिले के प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह ने करैरा में आज तीन करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकापर्ण कर अवलोकन किया। 

प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मॉडल स्कूल का एक अत्याधुनिक भवन बन जाने से छात्र.छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के लिए बेहतर वातावरण प्राप्त होगा और इस विद्यालय से अध्ययन उपरांत छात्र-छात्राएं एक अच्छा एवं सुखद अनुभव लेकर जाएगें। 

उन्होंने छात्र.छात्राओं से आग्रह किया कि किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करें और उसमें उच्च स्थान प्राप्त करने का प्रयास करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़े और अपने माता.पिता के साथ.साथ स्कूलए माता.पिता,गुरूजन, करैरा, जिला सहित प्रदेश का नाम भी रोशन करें। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!