
खासबात यह रही कि इस धार्मिक आयोजन के दौरान देशप्रेम का जज्बा भी साफ नजर आया। बड़ी सं या में मुस्लिम बंधु रैली में तिरंगा झंडा थामे नजर आए, वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं ने उनका स्वागत भी किया। इस दौरान जगह-जगह स्वागत स्टाल लगाए गए थे, जहां पेयजल, सरबत, नास्ते के अलावा अन्य पकवान वितरित किए गए। सुरक्षा के मद्देनजर आयोजन के दौरान बड़ी सं या में पुलिस बल भी तैनात रहा।