
जानकारी के अनुसार खनियांधाना कस्बे में रहने वाली प्रीति पत्नि राजू सोनी परिवर्तित नाम उम्र 34 वर्ष के मोबाइल पर खनियांधाना का ही रहने वाला राजू कोली फोन लगाता था और उससे अश£ील बातें करता था। जब महिला राजू से फोन लगाने के लिए मना करती तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता और उस पर बात करने के लिए दबाव बनाता था।
महिला द्वारा कई बार मना करने के बाद युवक द्वारा फोन लगाना बंद नहीं किया तो कल महिला ने खनियांधाना थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर से युवक के खिलाफ धारा 506, 509 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।