शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाली करौंदी कॉलोनी में रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी 14 दिस बर को दोपहर 3 बजे अचानक घर से गायब हो गई। किशोरी के परिजनों ने उसकी हर संभव स्थान पर तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
परिजनों को आशंका है कि उनकी पुत्री कोई अज्ञात युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। परिजनों के संदेह के आधार पर शनिवार को कोतवाली पुलिस ने किशोरी की मां की रिपोर्ट पर से अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।