कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भडौता रोड मुक्तिधाम के पास आज एक केले से भरे ट्रक के बिजली के तारों में उलझ जाने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगती देख ट्रक का स्टाफ ट्रक को छोडक़र भाग गया। स्थानीय लोगों ने बमुस्किल ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार भड़ोता रोड मुक्ति धाम के पास केला भरकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 2144 बिजली के झूलते तारो मैं टकरा गया। जिससे बिजली के तीन पोल उखड़ गए और लाइट आने से चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। जिसे बमुश्किल लोगो ने बुझाया गया हादसे के बाद गनीमत ये रही की कोई जन हानि नहीं हुई और आग लगते ही ट्रक चालक परिचालक समय रहते भाग निकले और अपनी जान बचाई।