
जानकारी के अनुसार भड़ोता रोड मुक्ति धाम के पास केला भरकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 2144 बिजली के झूलते तारो मैं टकरा गया। जिससे बिजली के तीन पोल उखड़ गए और लाइट आने से चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। जिसे बमुश्किल लोगो ने बुझाया गया हादसे के बाद गनीमत ये रही की कोई जन हानि नहीं हुई और आग लगते ही ट्रक चालक परिचालक समय रहते भाग निकले और अपनी जान बचाई।