
जानकारी के अनुसार कल्याण पुत्र नारायण किरार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तिंधारी शनिवार को किसी काम से भौंती गया हुआ था जब देर शाम वह अपने लौटा तो उसने अपनी लडक़ी मधु से मोटर चलाने के लिए कहा। इसके बाद कल्याण ने पूछा कि लाखन कहां है तो मधु ने बताया कि खेलने गया है।
इसके बाद कल्याण ने अपने पुत्र की तलाश की, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो उसने अपने कुएं में झांककर देखा तो लाखन कुएं में मृत अवस्था में पड़ा मिला। इसके बाद घटना की सूचना भौंती थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया और शव को पीएम के लिए भेजा।