
इससे पहले उपस्थित मुख्य अतिथी श्री वी पी पटेरिया, राजकुमार शर्मा, युवा समन्वयक विनोद चतुर्वेदी, स्वयं सेवक सोबरन सिंह, प्रीतम सिंह, सुमरन यादव, मनीष बिन्दल, अनिल पाल,कुमारी कुन्ती कुशवाह ,रूकमणी बैरागी, प्रीति गुप्ता आदि ने सरदार पटेल के चित्र पर मालार्पण किया इसके बाद रूकमणी बैरागी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि हमें अपनी एकता की भावना अपने घर से प्रार भ करना चाहिये यदि हमारे घर मेें ही एकता की भावना होगी तब ही हम प्रदेश व देश की एकता की बात कर सकते है।
देशराज सौलंकी ने कहा कि देश में आज हमें प्रधान मंत्री द्वारा देश के विकास के लिये संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना चाहिए जिससे देश में विकास की धारा बहेगी। इस अवसर पर स्वयं सेवक मनीष बिन्दल, कुलदीप आर्य, विजय सिंह जाटव, विशाल पंचार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।