ग्राम पंचायत ग्वालीपुरा की आदिवासी बस्ती मे पहुंची प्रशुक्षा आईएस की टीम

पोहरी। जिले के पोहरी के ग्राम पंचायत ग्वालीपुरा मे पहुंची आईएएस प्रशुक्षा की टीम और वहां जा कर आदिवासीओ की परेशानीओ का जायजा लिया। वही शोचालय इस्तेमाल ने करने से होने बाली बीमारीओ के बारे मे बताया। 

टीम द्वारा शाचालय का सर्बे किया और देखा गया कि बनी शोचाालय उपयोग की जा रही है। बही ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू शर्मा के अथक प्रयासो के बाद लगभग शोचालय का निर्माण करा दिया गया एवं उपयोग करायी जा रही है वही अघूरे बने शौचालय का कार्य भी प्रगति पर है। 

इस टीम मे शशांक त्रिपाठी, अभिनव शिवम, दिव्या भारती, पुरवेन्द्र भारती, प्रकाश सेहलत सहित अशोक शर्मा सीईओ पोहरी सत्यमूर्ति पांडे जिला समन्वयक अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन,एसडी भदौरिया,एन के शर्मा, मंजू शर्मा सरपंच नागेन्द्र सिंह सिसौदिया सचिव ग्वालीपुरा,लोकेन्द्र औझा सहायक सचिव,शैलेन्द्र शर्मा गायत्री सैन आंगनवाडी कार्यकर्ता शिक्षक अशोक राधव किशन शर्मा अभिषेक शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद थे।