
जानकारी के अनुसार फरियादी रामप्रकाश लोधी पुत्र घनश्याम लोधी निवासी गणेशखेड़ा का गांव में ही विवाद हो गया था। जिसके चलते उस पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने फरियादी ने आरक्षक पोपटलाल बासकैल ने जमानज के एवज में रामप्रकाश से दस हजार रूपये की मांग की थी।
उसके बाद फरियादी ने पांच हजार रूपये उक्त आरक्षक को दे दिये थे। पांच हजार रूपये और देने पर फरियादी ने शिकायत करने का मन बनाया और उक्त आरक्षक की शिकायत 7 नबंवर को लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर मेें एक आवेदन के माध्यम से की। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए टीम आज खोड़ चौकी पहुॅची और फरियादी को पांच हजार रूपये देकर आरक्षक के पास भेजा।
जैसे ही आरक्षक ने पैसे लिये टीम ने रंगे हाथों दबौच लिया और आरक्षक के हाथ धुलवाये। हाथ धुलवाने पर उसके हाथों से रंग निकलने लगा। जिस पर लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए दवौच लिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ करैशी ने प्रधान आरक्षक पोपटलाल को तत्काल प्रभाव से निलंवित कर दिया हैै।
इस आरोपी आरक्षक को दवौचने लोकायुक्त में पदस्थ टीआई कवीन्द्र सिंह चौहान,टीआई पीके चतुर्वेदी,टीआई राजीव गुप्ता एवं संतोष परिहार,बीरेन्द्र नायक, महेश पाल के साथ कलेक्ट्रेट से भेजे गये दो साक्षी उपस्थिति रहे।