
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखविर से सूचना मिल रही थी कि तानपुर में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मय दल के मौके पर पहुॅचे और आरोपीआरोपी गोपी पुत्र कान्हा बंजारा निवासी कालामढ़ हाल तानपुर को गिर तार किया है।
उक्त आरोपी गांव में उक्त शराब को खपाने का कार्य करता है। जिसकी शिकायतें पुलिस को काफी दिनों से प्राप्त हो रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस ने इस मामले में 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। शराब पकडऩे में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा सहित, शिवचरण सिंह, लोकेन्द्र सिंह व थाने के पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।