
लूटपाट की शिकार हुई महिला सगुन पत्नि बारेलाल राठौर निवासी आजाद नगर मनियर ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि करीब 12 बजे उसके पति के मोबाईल पर फोन आया जिस पर उनसे रूपए मांगे गए और उनसे बात करने के लिए दो युवक घर पर पहुंचे।
जहां दोनों युवकों ने अपने साथ लार्ई गर्ई कोल्डड्रिंक की बोतल खोली और गिलास में भरकर उसे और उसके पति बारेलाल व उसकी बहन प्रीति राठौर को पिला दी। कोल्डड्रिंक पीते ही तीनों अचेत हो गए। इस दौरान उक्त बदमाशों ने उसकी नाक में पहनी लोंग, टॉक्स, पेंडल, कपड़े और सेंडिल सहित अलमारी में रखें 17 हजार रूपए लूट कर भाग गए।
घटना के समय उसके बच्चे दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। सुबह राजू शर्मा निवासी गायत्री कॉलोनी जब उसे प्रति दिन की तरह उसकी दुकान पर छोडऩे के लिए टे पू लेकर पहुंचा तो घर के दरबाजे खुले हुए थे और हम तीनों अचेत पड़े हुए थे।
राजू की सहायता से हमें अस्पताल लाया गया जहां अभी भी नशीले पदार्थ का असर है। मेरे पति और बहिन तो अभी बेहोशी की हालत में ही है। जबकि इस पूरे मामले में पुलिस से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला संदिग्ध जान पड़ रहा है। जिसकी जांच की जाएगी उसके बाद ही मामले में कुछ आगे कहा जाएगा।