सडक़ पर मृत अवस्था में मिला मगरमच्छ

शिवपुरी। शहर में आए दिन निकल रहे मगरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि आज देहात थाना क्षेत्र के महल सरांय के पास स्थित जाधवसागर के पास रोड किनारे एक मगर मृत अवस्था में मिला। वहीं वहां मौजूद लोगों का कहना है कि जब बच्चे तालाब से मछलियां पकड़ रहे थे उसी समय यह मगर उनको मृत अवस्था में दिखाई दिया जिसे वह खेलने के उद्देश्य से पूंछ पकडक़र रोड पर ले आए और उसके साथ खेलने लगे। 
जब वहां मौजूद लोगों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और मीडियाकर्मियों को भी दी जिस पर पुलिस और मीडियाकर्मी ने वहां जाकर देखा तो मगर मृत अवस्था में तालाब के किनारे पड़ा हुआ था वहीं कुछ बच्चों का आरोप है कि मगर तो जिंदा रोड पर आया हुआ था जिसे वहां के बच्चों ने डंडों और पत्थरों से उसकी आंखें फोड़ दी व उसकी पिटाई भी की जिससे वह मर गया। सूचना पर मौके पर 100 डायल भी पहुंच गई, लेकिन मगर तब तक मर चुका था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!