
जब वहां मौजूद लोगों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और मीडियाकर्मियों को भी दी जिस पर पुलिस और मीडियाकर्मी ने वहां जाकर देखा तो मगर मृत अवस्था में तालाब के किनारे पड़ा हुआ था वहीं कुछ बच्चों का आरोप है कि मगर तो जिंदा रोड पर आया हुआ था जिसे वहां के बच्चों ने डंडों और पत्थरों से उसकी आंखें फोड़ दी व उसकी पिटाई भी की जिससे वह मर गया। सूचना पर मौके पर 100 डायल भी पहुंच गई, लेकिन मगर तब तक मर चुका था।