
लेकिन घर में आवाज आने से उठे परिजनों ने शोर पुकार की तो चोर को भाग निकला। चीख पुकार के बाद आस पास के लोग जाग गए और पूरी रात दहशत में निकली। कई लोगों ने कटरा मोहल्ला चंपे के मंदिर के पास चडडी पहने चोर को भागते हुए देखा है।
लोगो का कहना है की यह चडडी गेंग का सदस्य हो सकता है। चडडी गेंग ने पहले भी शिवपुरी सहित पूरे जिले में काफी तहलका मचाया था। एक बार फिर चडडी गेंग की शक्रीयता से नागरिकों के मन में चोरो का डर बैठता जा रहा है।