कोलारस में चड्डी गैंग की सक्रीयता से नागरिक परेशान

कोलारस । नगर में लगातार चोरो की शक्रीयता से लोगो में डर बैठने लगा है। अभी हाल में कोलारस पर हाईवे पर हुई चोरी का कोई शुराख अभी तक नही लग पाया और कोलारस पुलिस के सामने नई चुनौती सामने गई है। लोगों ने गुरूवार की रात करीब 11 बजे के करीब चडडी पहने एक युवक को घरो में घुसते देखा रहवासियों का मानना है कि यह युवक चोरी करने का प्रयास कर रहा था। 

लेकिन घर में आवाज आने से उठे परिजनों ने शोर पुकार की तो चोर को भाग निकला। चीख पुकार के बाद आस पास के लोग जाग गए और पूरी रात दहशत में निकली। कई लोगों ने कटरा मोहल्ला चंपे के मंदिर के पास चडडी पहने चोर को भागते हुए देखा है। 

लोगो का कहना है की यह चडडी गेंग का सदस्य हो सकता है। चडडी गेंग ने पहले भी शिवपुरी सहित पूरे जिले में काफी तहलका मचाया था। एक बार फिर चडडी गेंग की शक्रीयता से नागरिकों के मन में चोरो का डर बैठता जा रहा है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!