पीएसीएल एजेंटों की बैठक में हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

शिवपुरी। मप्र में संचालित हो रही चिटफंड कंपनियों के भाग जाने से ग्राहकों में असंतोष तो है ही। साथ ही वह अपने पैसे निकालने के लिए जिन एजेंटों के माध्यम से जमा किए थे उनके घर चक्कर लगा-लगाकर थक गए हैं, लेकिन उनको अभी तक अपने जमा किए हुए पैसे नहीं मिले जिसके कारण ग्राहकों को अब परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। 

लेकिन जब कभी भी ग्राहकों को जानकारी लगती है कि पीएसीएल के कई अधिकारी और एजेन्ट मिलकर कोई बैठक करने जा रहे हैं तो वह वहां पर पहुंचकर अपनी रकम वापस दिलाने का आग्रह इन एजेन्ट और अधिकारियों से करते दिखाई देते हैं। 

कुछ इसी तरह का मामला आज कोतवाली क्षेत्र के सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड के सामने स्थित धर्मशाला में देखने को मिला जहां पर ऑन इन्वेस्टर्स से टी ऑर्गेनाइजेशन एआईएसओ की बैठक 12 बजे आहूत की जा रही थी। जिसमें मु य अतिथि श्री पाण्डेय, सचिव श्री खण्डेलवाल और अतिरिक्त सहायक कोषालय बी शाह सहित पीएसीएल के शिवपुरी जिले के अधिकतर एजेंटों को इस बैठक में बुलाया गया था। 

इन बुलाए गए लोगों से 210-210 रूपये भी लिए गए जो कि वकीलों को केस लडऩे के बहाने बताए गए हैं और कहा गया है कि यह जो फंड एकत्रित किया जा रहा है इस फंड से दिल्ली में एक संस्था बनाकर पीडि़त लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा व उनकी रकम को दिलाने के लिए कोर्ट में वकील को फीस के रूप में दिए जाएंगे। जब फंडिंग की बात सुनते ही कुछ ग्राहकों ने मीडिया को खबर दे दी। जिस पर मीडिया के पहुंचते ही वहां हंगामा खड़ा हो गया और जिन ग्राहकों के पैसे पीएसीएल के एजेंटों से लेना है उनसे मुंहबाद तक हो गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी और तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका। 

पीएसीएल के एजेंटों को बुलाना कहां तक उचित
जब बैठक आयोजित की जा रही थी उसी समय पीएसीएल के ग्राहकों का वहां पहुंचना हो गया और उनका आरोप था कि इन एजेंटों ने हमारा पैसा फंसवा दिया है। जब हमारे एफडीआर की समयावधि पूर्ण हो चुकी है तो फिर अभी तक हम लोगों का पैसा इन एजेंटों ने क्यों वापिस नहीं कराया है। वहीं इस मामले में रानू रघुवंशी का कहना है कि जो बैठक आयोजित की जा रही थी। 

उसमें केवल धनाढ्य और ऐसे एजेन्टों को शामिल किया गया है जिन्होंने पहले जनता की गाढ़ी कमाई से करोड़ों रूपये कमाकर अपने महल बना लिए हैं और अब इन गरीब जनता के पैसे लौटाने में क्यों आनाकानी कर रहे हैं। यह सारे एजेंट वही लोग हैं जो पहले पीएसीएल में एजेंट बनकर लोगों को धोखा दे चुके हैं। यहां तक कि इन्होंने अब फतेहपुर रोड पर फर्जी कंपनी बनाकर फिर से लोगों को ठगने का काम चालू कर दिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!