
शनिवार और रविवार की छुट्टी निरस्त होने के बाद बैंक कर्र्मी अवकाश के दिन भी काम कर रहे हैं। जिन्हें राहत देने के लिए कल गुरूनानक जयंती पर बैंक का अवकाश घोषित किया गया।
इसका एक कारण यह भी है कि आरबीआई के द्वारा नए नोट भी जारी कर दिए है। जिन्हें बैंकों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गर्ई है। ऐसी स्थिति में बैंक बंद करने का भी निर्णय लिया गया है। मंगलवार को बैंक खुलने के साथ ही नोट भी बैंक से मिलना शुरू हो जाएगा। जिससे लोगों की समस्या काफी कम हो जायेगी।