माधौ महाराज ने जनहित में अपना जीवन समर्पित किया: मित्तल

शिवपुरी। माधौ महाराज (प्रथम) एवं कै. माधवराव सिंधिया (द्वितीय) समारोह समिति द्वारा आयोजित कै. माधौ महाराज प्रथम की जयंती बड़े धूमधाम के साथ छत्री प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर समिति के संयोजक रामकृष्ण मित्तल ने अपने उदबोधन में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कै. माधो महाराज की सोच थी कि शिवपुरी के सर्वांगीण विकास एवं जनता जनार्दन के सुख दुख को समझें और उसमें स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित बनी रहे। 

महाराज ने जनता के हितों को सर्वोपरि मानते हुए उनके जीवन एवं दिनचर्या में से संबंधित सभी आवश्यकतायें समझी इसीक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में, शिक्षा, यातायात, पेयजल, सीवर, नल योजना यह सब योजनायें आजादी के पूर्व ही मध्य भारत के शासक काल में सीवर लाईन, वाटर लाईन के रूप में उपलब्ध होकर शिवपुरी की जनता को अभी तक प्राप्त हो रही है। 

इस अवसर पर समिति के सचिव गोविन्द गर्ग ने कहा कि माधौ महाराज ने हमेशा पर्यावरण के क्षेत्र में तालाब, झरना, सडक़, रेल एवं स्वच्छ वातावरण व बहुमूल्य इमारतें जिनमें स्कूल भवन, अस्पताल, तहसील न्यायालय कलेक्ट्रेट आदि का महत्वपूर्ण निर्माण कराया। जो आज भी अनवरत रूप से जारी है जिसका उपयोग आज भी शासन एवं प्रशासन कार्यालयीन द तर बनाकर उनमें अपना कार्य सुचारू रूप से संचालित किए हुए है। 

इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा, विनयचन्द्र झा, श्रीमती अर्चना चतुर्वेदी, ने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किए, समारोह में कोलारस विधायक रामसिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, सिद्धार्थ लढ़ा, श्रीमती उषा भार्गव, श्यामसुन्दर राठौर, मनीराम राठौर, ललित जैन, निर्भय सिंह हीरा, रूपकिशोर वशिष्ठ, मुकेश जैन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

उपस्थितजनों ने इस अवसर पर माधौ महाराज की स्थित प्रतिमा पर तिलक लगाकर फूलमालायें एवं पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात मिष्ठान का वितरण किया गया। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!