
वही दूसरी घटना जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के खरई टोल नाके के पास एक ट्रेक्टर के पलट जाने से उसमें सबार में 9 लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सती ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 06 पी 1271 पोहरी बस स्टेण्ड शिवपुरी से चलकर पोहरी जा रही थी। बताया जाता है कि बस का चालक शराब के नशे में धुत्त था और वह बस को लापरवाही पूर्ण तरीके से चला रहा था।
दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही बस गिर्राज होटल के पास पहुंची तभी चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और होटल के सामने सडक़ किनारे खड़ा एक आयशर वाहन क्रमांक आरजे 11 जीए 6191 में टक्कर मार दी। सुखद पहलू यह रहा कि घटना के समय आयशर वाहन में कोई भी मौजूद नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालांकि बस में सवार यात्री इस घटना में चोटिल अवश्य हो गए।
वही दूसरी घटना में कुछ लोग मजदूरी करने खरई से कोलारस की और टेक्टर में बैठकर आ रहे थे। तभी अचानक टै्रक्टर अनियत्रिंत होकर पलट गया। इस घटना में भागीरथ प्रजापति,संतराम प्रजापति, रघुनू आदिवासी, जगराज जाटव और जंस्सू यादव गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।